समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9 जनवरी। छिंदवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर धरती आबा अभियान के तहत छिंदवाड़ा जिले को 48 करोड़ रुपये के हॉस्टल की स्वीकृति दी गई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यह सौगात छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बच्चों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी, जिससे उनकी शिक्षा के मार्ग को सरल और सुलभ बनाने में मदद मिलेगी।
Comments are closed.