समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 10नवंबर। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स मामलें को लेकर एनसीबी ऑफिसर पर आरोप लगा रहे नवाब मलिक के बाद एक एक करके कई नेता इस मैदान में उतरें है और लगातार वे एक दूसरे को लेकर कुछ ना कुछ खुलासे कर रहे है। इनके आरोप- प्रत्यारोप के कारण अब जुबानी जंग कुछ इस कदर छिड़ चुका है कि वो एक दूसरे के लिए कुछ भी बोलने से परहेज नही कर रहे है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आज प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपों का हाइड्रोजन बम फोड़ा और देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोटों का धंधा करने का और दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से संबंध के साथ ही मुन्ना यादव से संबंध के आरोप लगाए तो इसके बाद उनके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर गजब का तंज कसा और कुछ ऐसा लिख दिया है जो जंग को काफी दूर तक ले जा सकती है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा, कभी सूअर से लड़ाई मत करो, इससे आप गंदे हो जाएंगे।
फडणवीस ने एक बेहद आक्रामक ट्वीट किया है, जिसे इन आरोपों पर जवाब समझा जा रहा है। फडणवीस ने प्रसिद्ध आइरिश नाटककार जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को ट्वीट किया है. इसका अनुवाद कुछ इस तरह है, ‘आज का विचार, मैंने बहुत समय पहले सीखा था, कभी सुअर से लड़ाई मत करो। इससे आप गंदे हो जाएंगे लेकिन सुअर इसे पसंद करेंगे।’
Thought of the day 👇🏼 pic.twitter.com/PkLiHS3GVW
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 10, 2021
Comments are closed.