एमसीडी चुनाव में नही मिला टिकट, नाराज हुए आप के पूर्व पार्षद, टावर पर चढ़कर पार्टी के नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने आज रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा किया और पार्टी के तीन सीनियर नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह ने दीपू चौधरी को 3 करोड़ रुपए में टिकट बेचा, मुझसे पैसे की मांग की, लेकिन मेरे पास नहीं है. पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए. यह देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुच गई. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई.

पुलिस के अधिकारियों ने आप के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन को समझा बुझाकर किसी तरह से उन्हें मनाकर नीचे उतारा. ट्रांसमिशन टावर से उतारते ही पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा, संजय सिंह,दुर्गेश पाठक,आतिशी तीनों भ्रष्ट हैं. उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं.

आप के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा, ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा. अगर आप लोग नहीं आते तो आप के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते. पार्टी मीडिया से डर गई. मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे.

पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा, अगर मीडिया नहीं आता तो दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह मेरा पेपर वापस नहीं करते. उन्होंने दीपू चौधरी को 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचा, मुझसे पैसे की मांग की, लेकिन मेरे पास नहीं है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कल शनिवार को अगले महीने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की थी. इससे पहले पार्टी ने 250 वार्ड के चुनाव के लिए शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.

Comments are closed.