दिल्ली-NCR में आसमान फटा या क़ुदरत का कहर? तेज़ हवाओं के साथ बारिश ने मचाई तबाही, लोग बोले – ये कैसा तूफानी स्वागत!
जीजी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली,17 मई । मई की तपती दोपहरी और झुलसाती गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक ली करवट, और जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। देखते ही देखते आसमान काले बादलों से ढक गया, और फिर आई धमाकेदार आंधी और झमाझम बारिश — जैसे क़ुदरत ने गर्मी से परेशान लोगों के लिए कोई फ़िल्मी क्लाइमैक्स तैयार कर रखा हो।
Comments are closed.