समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जून। कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद को लेकर कई तरह की बाते सामनें आ रही है। आज गुरुवार को सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, हम सच्चे कांग्रेसी हैं, मैं अपनी जिंदगी में कभी भी बीजेपी ज्वाइन करने की नहीं सोच सकता हूं, यह मेरे मृत शरीर की तरह है..उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अगर कांग्रेस नेतृत्व मुझे जाने के लिए कहे, तो मैं उस आधार पर पार्टी छोड़ने के बारे में सोच सकता हूं, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा।
I am not against what Jitin Prasada did as there must be some reason which hasn't been disclosed, but joining BJP is something I cannot understand. It shows we are moving from 'Aaya Ram Gaya Ram' to 'Prasada' politics, jahan prasad mile, you join that party: Congress' Kapil Sibal pic.twitter.com/Sp85Y3s1gB
— ANI (@ANI) June 10, 2021
बता दें कि यूपीए सरकार में सीनियर मंत्री रहे कपिल सिब्बल कांग्रेस के उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस में सक्रिय नेतृत्व और संगठनात्मक चुनाव की मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। जिसे लेकर पार्टी के अंदर असंतोष होने की बात कही जा रही थी।
जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जितिन प्रसाद ने जो किया उसके खिलाफ मैं नहीं हूं क्योंकि जरूर कोई कारण होगा जिसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बीजेपी में शामिल होना एक ऐसी चीज है जिसे मैं नहीं समझ सकता। यह दर्शाता है कि हम आगे बढ़ रहे हैं ‘आया राम गया राम’ से ‘प्रसाद’ की राजनीति, जहान प्रसाद मिले, आप उस पार्टी में शामिल हों।
कांग्रेस के सीनियर नेता सिब्बल ने कहा, जिस पार्टी के मंच से आप रोज भाजपा को गाली देते थे, सांप्रदायिक और देशविरोधी बताते थे। आज आप वही पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। राजनीति में जब तक विचारधारा के आधार पर आगे नहीं चलेंगे तो ऐसा लगेगा कि ये प्रसाद पॉलिटिक्स है।
Comments are closed.