अरविंद केजरीवाल की आवाज दबाना मुश्किल: भगवंत मान
भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर कथित शराब नीति घोटाले का “मास्टरमाइंड” होने का लगाया आरोप
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 अप्रैल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 16 अप्रैल को तलब किए जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल की आवाज को दबाना बहुत कठिन है. पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अरविंद केजरीवाल को ‘भारत में आ रही क्रांति’ करार दिया तो राज्य के कई आप नेताओं ने कहा कि इस तरह के तरीकों से दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुप नहीं कराया जा सकता.
मान ने ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल जी की आवाज को दबाना बहुत मुश्किल है..सत्य बोलने वाले लोगों के दिल में जगह बनाते हैं..लोगों के दिलों से कोई किसी को नहीं हटा सकता..हम चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं. इंकलाब जिंदाबाद.’’
तिहाड़ में होंगे केजरीवाल: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपना हमला तेज करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का “मास्टरमाइंड” होने का आरोप लगाया. सीबीआई ने उन्हें मामले में 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरोप हैं कि कुछ शराब डीलरों और ‘दक्षिण लॉबी’ के पक्ष में नीति को तोड़-मरोड़ कर जुटाए गए धन को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा चुनावी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने का संदेह था, जो धन के लेन-देन के हिस्से के रूप में जांच के अधीन है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया, “दिल्ली भाजपा हमेशा से कहती रही है कि केजरीवाल शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं जिसमें उनके मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं. केजरीवाल सीधे तौर पर घोटाले में शामिल हैं क्योंकि आबकारी नीति को उनकी अध्यक्षता में कैबिनेट ने मंजूरी दी थी.” उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति लाकर न सिर्फ दिल्ली के राजस्व को बल्कि समाज को भी नुकसान पहुंचाया है.
Comments are closed.