समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22दिसंबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। डिंपल यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। डिंपल ने बताया कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले रखी है फिर वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। डिंपल यादव ने ट्वीट किया, ‘मैंने कोविड परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुकी हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहा है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल-फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण जल्द कराएं।’
बता दें कि पिछली कोरोना लहर में अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. डिंपल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
Comments are closed.