समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अप्रैल। लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरीश रावत के करीबी दिनेश अग्रवाल रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिनेश अग्रवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया।
वह लंबे समय से कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया था। शनिवार को लंबे गिले-शिकवों के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। बता दें कि दिनेश अग्रवाल सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री भी रह चुके हैं।
Comments are closed.