दिनेश कुमार बूरा बने BSF जम्मू फ्रंटियर के नए IG

समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 11 अक्टूबर। दिनेश कुमार बूरा ने सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक (IG) का कार्यभार संभाला। उन्होंने एनएस जामवाल की जगह ली है। जामवाल को BSF के पश्चिमी कमांड, चंडीगढ़ का एडीजी बनाया गया है। जम्मू फ्रंटियर में कार्यभार संभालने से पहले डीके बूरा पूर्वी कमांड में मिजोरम एंड कछार फ्रंटियर के आईजी के रूप में तैनात थे।

बता दें कि डीके बूरा के पास पश्चिमी और पूर्वी कमांड थिएटर में सेवा का लंबा अनुभव है। उन्होंने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) में भी अपनी सेवा दी है, जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करने के लिए होती है। अपनी 35 सालों की सर्विस में उन्हें सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक और कई बार महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

बूरा ने बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर से प्रशिक्षण लेने के बाद 1986 में बल में शामिल हो गए। वे बीएसएफ एकेडमी में कमांडो इंस्ट्रक्टर भी रह चुके हैं।

Comments are closed.