पांच राष्ट्रों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के समक्ष प्रस्तुत किए अपने परिचय पत्र

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अक्टूबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में युगांडा के उच्चायुक्त और वियतनाम, ईरान, स्वीडन तथा बेल्जियम के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए। परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक हैं:

महामहिम सुश्री जॉयस काकुरामत्सी किकाफुंडा, उच्चायुक्त, युगांडा गणराज्य
महामहिम श्री गुयेन थान हे, राजदूत, वियतनाम समाजवादी गणराज्य
महामहिम डॉ. इराज इलाही, राजदूत, ईरान इस्लामिक गणराज्य
महामहिम श्री जान थेसलेफ, राजदूत, स्वीडन
महामहिम श्री दिदियर वांडरहेसेल्ट, राजदूत, किंगडम ऑफ बेल्जियम

Comments are closed.