जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने डोर टू डोर सर्वे के लिये टीम गठित की

समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी,1मई। जनपद में कोरोना संक्रमण में हो रही वृद्धि के प्रसार को कम करने के हेतु अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/ जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जनपद में डोर टू डोर सर्वे के लिये टीम गठित की है। जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहें हैं।

नगर पालिका परिषद बाडाहाट क्षेत्रांन्तर्गत वार्ड नंबर 6 रामलीला मैदान का डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य आज पूर्ण कर लिया गया है। वार्ड नंबर 6 में टीम द्वारा 350 परिवारों का सर्वेक्षण कार्य किया गया तथा 212 लोगों की कोरोना जांच की गई की गई। जिसमें 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। उधर नगर पंचायत नौगांव में भी डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य किया गया जिसमें वार्ड नंबर 01 में 60 परिवारों का सर्वे व 34 लोगों की सैंपलिंग की गई . तथा एक व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था। उन्हें टीम द्वारा टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।

वार्ड नंबर 02 में 73 परिवारों का सर्वे किये जाने के साथ ही 60 लोगों की सैंपलिंग की गई। 05 व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर के बिना टीकाकरण वाले मिले। वार्ड नंबर 03 में 50 परिवारों का सर्वे, 24 लोगों की सैंपलिंग ,01 व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर मिला जिसे वैक्सीन नहीं लगी थी।

वार्ड नंबर 04 में 60 परिवारों का सर्वे तथा 30 लोगों की सैंपलिंग। वार्ड न0 05 में 50 लोगों का सर्वे, 24 लोगों की सैंपलिंग । वार्ड नंबर 06 में 65 लोगों का सर्वे, 47 की सैंपलिंग तथा 15 लोग 45 वर्ष से ऊपर के बिना टीकाकरण के मिले । 10 लोग सारी /आईएलाई(खांसी, जुकाम, बुखार) लक्षण वाले मिले। इसी तरह कुल 6 वार्डों में 358 परिवारों का सर्वेक्षण व 219 लोगों की सैंपलिंग किए जाने के साथ ही 21 लोग 45 वर्ष से ऊपर के मिले। जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ था ।

गौरतलब है कि 1 मई 2021 से नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ तथा नगर पंचायत पुरोला में डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जनपद की नगर पालिका परिषदों एंवम नगर पंचायतों में डोर- टू- डोर सर्वे कराने के साथ ही मेडिकल व पुलिस, ग्राम्य विकास, बाल विकास व पीआरडी की टीम गठित कर सारी/आईएलआई एवं कोविड लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों एवं जनपद में विभिन्न राज्यों से आए व्यक्तियों का चिन्हीकरण व सेम्पलिंग तथा होम आइसोलेशन, क्वारन्टीन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के के आदेश दिए है।

Comments are closed.