जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अस्पतालों में विभिन्न उपकरणों की खरीद किए जाने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 22मई। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सालयों में दीर्घकालिक अवधि के लिए विभिन्न उपकरणों की खरीद किए जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों एवं चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि दीर्घकालिक अवधि के लिए क्रय किए जाने वाले उपकरणों, यंत्रो के लिए सभी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों एवं चिकित्साधिकारियों से मांग पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें ताकि अतिशीघ्र आवश्यक उपकरणों को क्रय करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने जम्बो एव बी टाइप आक्सीजन सिलिण्डर, आक्सीजन कसंनट्रेटर, वेंटिलेटर, डीपू बैड, आक्सीजन स्टोरेज प्लांट, जनरेटर, ग्लूको मीटर, डीप रेगूलेटर, मल्टी पैरामीटर, एम्बुलेंस, बाईपेप, पाउडर बैड, स्ट्रेक्चर, व्हीलचेयर, वारमर, डेन्टलचेयर, माईक्रो एनलाईजर, डिजिटल एक्सरेमशीन समेत कई अन्य उपकरणों की खरीद पीएचसी, सीएससी, एसडीएच की व्यवस्था के अनुसार खरीदे जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
उन्होंने कहा कि विभिन्न सामग्रियों की खरीद में पारदर्शिता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा मा0 सांसद एवं मा0 विधायकों से प्राप्त धनराशि का व्यय शीघ्रता से किया जाए साथ ही यूसी उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कान्फ्रेंस के दौरान सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें जो धनराशि अवमुक्त की गई है उससे तत्काल आवश्यक सामग्री क्रय कर लें तथा धनराशि खर्च होने पर मांग पत्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएससी में आक्सीजन जनरेशन प्लांट तथा एसडीएच में स्टोरेज प्लान्ट के साथ ही सहसपुर में पुराने सीएससी में आक्सीजन स्टोर बनाया जाए, जहां से मांग के अनुसार सभी चिकित्सालयों को आक्सीजन की आपूर्ति की जा सके।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ करते हुए दीर्घकालिक अवधि के लिए क्रय किए जाने वाले उपकरणों, यत्रों का विवरण तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि उक्त सामग्रियां कहां से आएंगी तथा कहां प्रयोग की जाएंगी, इसका विस्तृत विवरण उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया कि प्रत्येक गांव में 50-50 होम आयशोलेशन किट उपलब्ध कराएं जाने है। जनपद में 400 ग्राम पंचायतों में यह किट समय से पंहुचायें जाने हेतु आयशोलेशन किट यथाशीघ्र तैयार करवाये जाने को कहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्थानीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में भी होमआयशोलेशन किट उपलब्ध कराई जानी है।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी अनूप कुमार डिमरी ने सभी सीएमएस एवं एमओआईसी को अपना मांग पत्र तत्काल प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने अवगत कराया कि चिकित्सालयों के लिए दवा एवं उपकरण क्रय करने हेतु अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि/रा को एसडीआरएफ मद से सैम्पलिंग हेतु 1 करोड़ तथा उपकरणों हेतु 4 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिए।
Comments are closed.