जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,2जून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को कहा कि जिन क्षेत्रों में लोग टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं ऐसे क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, धार्मिक गुरूओं से वार्ता करते हुए लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जाए तथा उनसे समन्वय कर टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का टीकाकरण नही हो पाया है उनके टीकाकरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी से समन्वय करते हुए विकलांग पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे व्यक्तियों का डाटा प्राप्त करते हुए, जिन व्यक्तियों का टीकाकरण नही हुआ है उनका टीकाकरण करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति टीकाकरण केन्द्र तक आने में अक्षम हैं उनका घर-घर जाकर मोबाईल टीम भेजकर टीकाकरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं उसका कारण प्राप्त कर लिया जाए तथा उनको टीकाकरण के बारे में जागरूक करते हुए टीकाकरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों में कोविड उपचार एवं टीकाकरण कार्यों में भारत सरकार की गाईडलाइन्स का पालन करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दीर्घकालिक योजनाओं के तहत् चिकित्सालयों में जो व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं एवं उपकरण क्रय किए जा रहे, उनमें बच्चों के उपचार के दृष्टिगत जो व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं उनमें उपचारत् बच्चों के परिजन, माता/पिता जो बच्चे के साथ होंगे उनके बैठने/रहने की व्यवस्था भी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों द्वारा अपनी मांग प्रस्तुत की गई हैं इसके अतिरिक्त यदि चिकित्सालयों में उचित व्यवस्था बनाए जाने हेतु अन्य कोई मांग हो तो वह भी समय पर प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत् प्रभावी सर्विलांस कार्यक्रम चलाया जाए तथा घर-घर जाकर डेंगू के लारवा की जांच करते हुए लार्वा को नष्ट किया जाए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों को अपने-अपने नियमित क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई एवं फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जो चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टॉफ अभी कुम्भ की ड्यूटी से मुक्त नही हुए हैं उन्हें तत्काल कुम्भ ड्यूटी से कार्यमुक्त कराते हुए चिकित्सालयों में प्रतिभाग करवाएं।
बैठक में अवगत कराया गया कि विभिन्न विकासखण्डों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में मोबाईल टीम भेजकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से वचित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें विकासखण्ड चकराता 235, कालसी में 125, विकासनगर में 182, सहसपुर में 153 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें भेजकर एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए, जिनमें विकासखण्ड चकराता में 412 में से 03 पॉजिटिव, कालसी में 229 में 2 पॉजिटिव, विकासनगर में 233 में से 05 पॉजिटिव, सहसपुर में 243 में से 0 पॉजिटिव चिन्हित हुए।
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 279 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 108762 हो गयी है, जिनमें कुल 102178 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2812 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7292 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 89 एवं एसडीआरएफ द्वारा 44 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 92 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में 74142 सर्विलांस किया गया जिनमें 52 व्यक्तियों लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 02 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर कॉल प्राप्त हुई जिनमें 0 कॉल वृद्धजन, अन्य की 02 कॉल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 03 कॉल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 87 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 15 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण किया गया है।

Comments are closed.