जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पर्यटन स्थलों पर पैनी नजर रखते हुए सावधानी बरतने के दिये निर्देश  

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 9जुलाई।  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के दिशा-निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन कराने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त विशेष रूप से मसूरी एवं ऋषिकेश जहां पर पर्यटकों की आवाजाही अधिक है, पैनी नजर रखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड बिहेवियर का पालन करवाने के निर्देश। उन्होंने विशेषकर जनपद के पर्यटक स्थलों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, का अनिवार्यतः पालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिये कि मानकों का पालन ना करने वालों के चालान करने के साथ ही निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, होटलों, माल्स आदि स्थानों का निरीक्षण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं कोविड बिहेवियर का सख्ताई से अनुपालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों, पर्यटकों का सीमा चैकपोस्ट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर अनिवार्यतः सैम्पलिंग एवं यात्रा विवरण प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में सैम्पलिंग, सर्विलांस कार्यों एवं सार्वजनिक स्थानों बाजारों में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पुलिस के समन्वय से कड़ाई से पालन करवाए। उन्होंने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि फल-सब्जी, रेहड़ी, दुकानदार, दुकान पर कार्यरत कार्मिक, जनमानस मास्क उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर चालान की कार्यवाही करते हुए चेतावनी जारी की जाए कि भविष्य में नियमों के उल्लंघन की दशा में आपदा प्रबन्धन अधिनियम की तहत् सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन्स का पालन करें तथा अनावश्यक बाजारों में ना घूमें। उन्होंने कहा कि सभी जनमानस कोविड बिहेवियर का अनुपालन करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें, ताकि संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1075636 हो गयी है, जिनमें कुल 107050 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 511 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 8789 सैम्पल भेजे गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 43571 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें किसी भी व्यक्ति में कोविड संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 02 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 13 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 107 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

Comments are closed.