देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है दीवाली

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 नवंबर।देशभर में आज रोशनी के त्योहार दीपावली की धूम है. त्योहार को लेकर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल है. सभी लोग एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी  ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दीपावली की बधाई दी. उन्होंने कहा, “दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. आशा है कि यह सभी लोग परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दीपावली मनाएंगे. इस पर्व के दिन मां लक्ष्मी, देवी सरस्वती, कुबेर और काली मां की पूजा होती है.”

 

 

Comments are closed.