दिल्ली मेट्रो का यात्रियों के लिए डीएमआरसी का तोहफा, येलो लाइन के स्टेशनों पर शुरू की मुफ्त Wi-Fi सेवा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। कोरोना महामारी के चलते आ रहीं तमाम बाधाओं के बीच दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को तोहफा दिया है। मेट्रो में यात्रा के दौरान उत्तम अनुभव कराने के लिए डीएमआरसी ने येलो लाइन यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक लाइन-2 के सभी स्टेशनों पर आज से नि:शुल्क हाई स्पीड वाई फाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है। ऐसे में यात्री इन स्टेशनों पर मुफ्त इंटनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि यह एक सुखद संयोग ही है कि त्योहारों के सीज़न की शुरुआत के साथ ही लाइन-2 के सभी 37 मेट्रो स्टेशनों पर यह सेवा भी शुरू की गई है। पीली लाइन पर अधिकांश अंडरग्राउंड स्टेशन हैं और यह सुदूर उत्तरी दिल्ली, सेंट्रल व साउथ दिल्ली से गुज़रते हुए गुरुग्राम तक पहुंचती है. इस दौरान कई बार ऐसा होता है कि यात्रियों की कनेक्टिविटी टूट जाती थी।
बता दें कि बेहतर स्पीड के लिए 37 स्टेशनों पर 330 से अधिक ‘एक्सेस प्वायंट’लगाए गए हैं। इस लाइन पर यात्री अब ‘OUI DMRC FREE Wi-Fi’ नाम से नेटवर्क पर लॉग इन करके हाइ स्पीड मुफ्त वाइ-फाइ का उपयोग कर सकेंगे और इंटरनेट सुविधाएं जैसे ईमेल, फेसबुक, गूगल सर्च, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो कॉल आदि का आनंद ले सकेंगे।
Comments are closed.