दवाई नहीं पउवा दे दो साहब…..लॉकडाउन का ऐलान होते ही शराब के ठेकों पर पहुंची दिल्ली

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलें इतने बढ़ चुके है कि दिल्ली सरकार ने आज रात से दिल्ली में 6 दिन संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। लेकिन ये क्या दिल्ली की जनता लॉकडाउन का ऐलान होते है शराब के ठेके पर पहुंच गई। ऐसा प्रतीत होता है मानो शराब नही तो कुछ नही। शराब की लालच भी ऐसी कि सोशल डिस्‍टेसिंग का भी ख्याल नही रहा।
जी हां दिल्ली में कई जगह दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कुछ दुकानों पर सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों की धज्जियां बहुत अच्छे से उड़यी जा रही है।
दिल्ली के खान मार्केट स्थित शराब की इस दुकान के बाहर बड़ी संख्‍या में लोग जमा थे। दिल्‍ली सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन क्या लगा दिया जैसे इन्हें शराब का स्‍टॉक बनाने की जल्दी मच गई है।

यही हाल शिवपुरी गीता कॉलोनी का भी है यहां तो दुकान पर शराब खरीदने आई एक महिला ने यह भी कह दिया कि इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, ये शराब फायदा करेगी… मुझे दवाईयों से असर नहीं होगा, पेग से असर होगा।

आपको बता दें कि आज रात दस बजे से लग रहा लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह यानि 26 अप्रैल पांच बजे तक रहेगा।

Comments are closed.