समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से योगा दिवस आज भारत में ही नही अपितु पूरे संसार में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।मोदी जी का मानना है हमें अगर अपनी काया को निरोग रखना है तो योग करना चाहिए ।उन्होंने 21 जून को योग दिवस में मनाने का संकल्प लिया।
#योगा मूल रूप से हमारे शरीर में संतुलन प्राप्त करने की एक विधि है अर्थात् ताकत बढ़ाना, लचीलापन बढ़ाना और आध्यात्मिकता प्राप्त करना आदि।योगा कैलोरी को जलाने और हमारी मांसपेशियों को मज़बूत करने में मदद करता है।
मोदी जी से प्रेरणा लेकर व ज़िला अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला जी के नेतृत्व में रोहिणी दिल्ली सेक्टर 4 में सभी बहनो व भाइयों ने योग का आनंद लिया ।
जिसका आयोजन समाजसेविका व भाजपा में ज़िला कार्यकारिणी सदस्य संगीता तलवार जी द्वारा किया गया । योग का आनंद लेने के लिए बढ़चढ़ कर सभी बहनो भाइयों बुजुर्गों व बच्चों ने हिस्सा लिया ।योगगुरु राकेश सिंघल जी ,रवि पाण्डे व शुषमा जी ने सभी को योगा कराया ।
हमारे ज़िले के महामंत्री श्री मेवराम जी व दलबीर माथुर जी का सानिध्य भी मिला । किसान मोर्चा ज़िला मंत्री अमर कालरा जी ,निगन पार्षद प्रतिनिधि नीरज जैन जी ,मंडल अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा जी ,महामंत्री श्री साधुराम जी ,मंडल से आशु जी ,विकास शर्मा जी ,हितेश गम्भीर जी ,संजीव जी ,संघ से राजेंद्र पराशर जी ,एस॰ के॰ मित्तल जी के साथ साथ हमारे वार्ड से ऊषा शर्मा जी सुनीता तिवारी जी , हेमा गुप्ता जी ,सोनिका वर्मा जी ,शशीबाला जी ,मेहर ,अनधिक , आशा , कविता ,ज्योति ,आरती व अन्य साथियों आदि ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
विशेषतोर मै संगीता तलवार धन्यवाद करती हूँ योग गुरु राकेश सिंघल जी रवि पाण्डे जी व शुषमा जी जिनकी वजह से ये कार्यक्रम सफल हो पाया ।
ज़िला अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला जी ने सभी को सम्बोधित किया व योग के फ़ायदा बताए ।सबको योगा करने की प्रेरणा दी ।अध्यक्ष जी ने बताया हमें प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट योगा ज़रूर करना चाहिए जिससे निरोगी काया बनी रहेगी । इस कोरोना कल में जो वही लोग कोरोना का डट कर सामना कर पाए जो परिदिन योगा करते थे ।
Comments are closed.