त्यागराज स्टेडियम में ‘डॉग वॉक’ मामला: आईएस संजीव खिरवार पर बड़ी कार्रवाई, मोदी सरकार ने किया ट्रांसफर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। त्यागराज स्टेडियम में ‘डॉग वॉक’ को लेकर हुए विवाद में दिल्ली सरकार में रेवेन्यू विभाग के प्रमुख सचिव संजीव खिरवार पर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IAS संजीव खिरवार का तबादला दिल्ली से लद्दाख कर दिया है। साथ ही उनकी पत्नी और IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा का ट्रांसफर भी अरुणाचल प्रदेश कर दिया हया ।
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह घोषणा की कि अब दिल्ली के सभी स्टेडियम और खेल परिसर रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में IAS अधिकारी के अपने कुत्ते के साथ वॉक करने की खबर सुर्खियों में आई। खबर के अनुसार आईएएस अधिकारी की वॉक के लिए खिलाड़ियों, कोच और अन्य सपोर्ट स्टाफ को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहा जाता था।

गौरतलब है कि गुरुवार यानी आज से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी और कोच सामान्यत: शाम 7 बजे के बाद प्रैक्टिस नहीं कर सकते थे। खिलाड़ियों और कोच ने शिकायत दी थी कि पहले स्टेडियम में बेहतर व्यवस्था और पर्याप्त रोशनी के कारण हम शाम 8 से 8.30 बजे तक प्रैक्टिस करते थे, लेकिन अब शाम 7 बजे तक हमें मैदान छोड़ने को कहा जाता है, ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को यहां टहला सकें। उन्होंने कहा, इससे हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की पूरी दिनचर्या बाधित हो गई है।

Comments are closed.