डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान: पाकिस्तान के साथ नया तेल समझौता, साउथ कोरिया पर 15% टैरिफ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 जुलाई: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्यापार जगत से जुड़ा बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ नया व्यापार समझौता कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 15% टैरिफ लगाने की घोषणा भी की है। ट्रंप ने यह जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गई हैं।

दक्षिण कोरिया के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौता

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच पूर्ण और व्यापक व्यापार समझौता हुआ है। इस डील के तहत:

  • दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसकी निगरानी ट्रंप खुद करेंगे।
  • कोरिया 100 अरब डॉलर मूल्य का एलएनजी (तरल प्राकृतिक गैस) और अन्य ऊर्जा उत्पाद अमेरिका से खरीदेगा।
  • कोरिया के राष्ट्रपति ली जे मायंग आगामी दो सप्ताह में व्हाइट हाउस की यात्रा पर आएंगे, जहां अतिरिक्त निवेश की घोषणा होगी।

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि कोरियाई बाजार अमेरिकी उत्पादों—कार, ट्रक, कृषि वस्तुएं आदि—के लिए पूरी तरह खुला रहेगा। जबकि कोरियाई वस्तुओं पर 15% आयात शुल्क लागू होगा, अमेरिकी सामानों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा

पाकिस्तान के साथ नया ऊर्जा समझौता

ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि पाकिस्तान के साथ एक विशेष ऊर्जा साझेदारी की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत:

  • दोनों देश पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास पर मिलकर काम करेंगे।
  • एक तेल कंपनी का चयन प्रक्रिया में है, जो इस परियोजना को आगे बढ़ाएगी।
  • ट्रंप ने टिप्पणी करते हुए कहा, “क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेच रहा हो।”

इस बयान को दक्षिण एशिया में नई कूटनीतिक हलचल के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

भारत, BRICS और डॉलर पर हमला

भारत को लेकर ट्रंप ने एक कड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत की BRICS सदस्यता और उच्च आयात शुल्क अमेरिका-भारत व्यापार समझौते के रास्ते में बाधा बन रहे हैं।

ट्रंप के अनुसार,

“BRICS उन देशों का समूह है जो अमेरिका के खिलाफ हैं। डॉलर पर हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं और भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा काफी बड़ा है।

ट्रंप की नई आक्रामक व्यापार नीति

डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषणा को अमेरिका की नई आक्रामक व्यापार नीति और MAGA (Make America Great Again) एजेंडे का हिस्सा माना जा रहा है। व्यापार समझौतों, टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर उनका यह रुख 2026 के चुनावी माहौल में नया मोड़ ला सकता है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.