डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में लागू किया इमरजेंसी

समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन,12जनवरी।
लगातार राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू कर दी है। वो भी ऐसे समय में जब कुछ ही दिनों में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से दी गई है। वॉशिंगटन डीसी में अब 11 जनवरी से 24 जनवरी तक इमरजेंसी का माहौल रहेगा, सख्ती और सुरक्षा को बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका की कैपिटल हिल में हिंसा हुई थी। जिसके बाद से ट्रंप विपक्षी पार्टी के साथ-साथ अपनी खुद की पार्टी के कुछ लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं। इस हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक एफबीआई ने चेतावनी दी थी कि हथियारों के साथ प्रदर्शन किए जाने की योजना अमेरिका के सभी 50 राज्यों में बनाई जा रही है, जिसमें कैपिटल हिल बिल्डिंग भी शामिल है। ये हिंसा जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ दिन पहले करने की योजना है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक रिलीज में कहा गया है, ‘होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को इमरजेंसी से जुड़े प्रावधानों को लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि संघीय और स्थानीय एजेंसी शपथ ग्रहण समारोह से पहले और भी बेहतरी से तैयारी कर सकें। साथ ही 11 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक एफबीआई की खुफिया और धमकी से जुड़ी जानकारी पर ध्यान देने को कहा गया है।’

Comments are closed.