डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर अवैध प्रवासियों को दी कड़ी चेतावनी, ‘सेना के साथ भेजेंगे’
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 दिसंबर।
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी संभालने से पहले ही अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को कड़ी चेतावनी दी है। अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को उनके मूल देश भेजने के लिए सेना की मदद लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो देश अपने नागरिकों को वापस लेने से इंकार करेंगे, उनके साथ व्यापार भी नहीं किया जाएगा।
ट्रंप ने टाइम्स मैगजीन को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “मैं वही करूंगा जो कानून कहता है। मुझे जो इजाजत कानून देता है, मैं उसके सभी विकल्पों को अपनाऊंगा।” ट्रंप ने यह भी कहा कि पुलिस और प्रशासन को इस मामले में मदद की जरूरत है, और इसके लिए वह नेशनल गार्ड का भी इस्तेमाल करेंगे।
उन्होंने यह धमकी भी दी कि जो देश अपने नागरिकों को वापस लेने से मना करेंगे, उनके साथ व्यापार करना मुश्किल कर दिया जाएगा। ट्रंप ने वादा किया कि वह प्रवासियों के कानून को पूरी तरह बदल देंगे और लाखों अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करेंगे।
इसके साथ ही, ट्रंप ने पहले ही बॉर्डर जार टॉम होमन को अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाएंगे, क्योंकि इन देशों ने लाखों अवैध प्रवासियों को अमेरिका भेजा और बाइडेन प्रशासन के तहत जानलेवा ड्रग्स का प्रसार हुआ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.