अपने अधिकारों का गला न घुटने दें: राहुल गांधी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 जनवरी। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेशनल वोटर्स डे पर एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने ट्विट किया, लोकतंत्र यानि असहमति, लोकतंत्र यानि शांतिपूर्ण विरोध, लोकतंत्र यानि सामाजिक समानता, लोकतंत्र यानि आपका वोट। वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!’

उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज के चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 16 जिलों की 59 सीटों पर एक फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन कर पाएंगे। दो फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और चार फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले पाएंगे। इन 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है। 2017 में इन 59 सीटों में से 49 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।

मायावती ने भाजपा और सपा पर बोला हमला

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विट कर कहा, ‘बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजी जारी है।’

Comments are closed.