समग्र समाचार सेवा
रायपुर 4जनवरी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्डया ने मुलाकात की। राज्यपाल ने डॉ. पण्डया का श्रीगणेश जी की प्रतिमा भेंटकर, शाल से स्वागत एवं सम्मान किया। इसके साथ ही अन्य उपस्थित प्रमुखों का भी शाल से सम्मान किया।
इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार द्वारा प्रदेश एवं देश में चलाए जा रहे जन जागृति एवं समाज सुधार के कार्यों पर चर्चा हुई एवं युग निर्माण योजना की गतिविधियों पर चर्चा की। राज्यपाल को डॉ. पण्डया द्वारा हरिद्वार आश्रम आने का आमंत्रण भी दिया गया। इस अवसर पर दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, श्री सुखदेव निर्मलकर, जोन प्रभारी शांतिकुंज श्री मोहितराम गुरूवंश उपस्थित थे।
Comments are closed.