डॉ. जितेंद्र सिंह ने अकादमिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में लोक प्रशासन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार की स्थापना के लिए की घोषणा
डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईआईपीए के कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जुलाई। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत के पहले राष्ट्रपति की स्मृति में अकादमिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में लोक प्रशासन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार की स्थापना की घोषणा की। सिंह भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) के चेयरमैन भी हैं। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय राजधानी में आईआईपीए भवन परिसर की आधारशिला भी रखी थी।
आईआईपीए की कार्यकारी परिषद की 320वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईआईपीए के महानिदेशक और कर्मचारियों को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार के इस प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाता है।
केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार के सहायक सचिवों को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान का एक दिवसीय दौरा करने का भी सुझाव दिया ताकि यहां चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रत्यक्ष तौर पर समझा जा सके। उनका यह भी कहना था कि मालदीव, भूटान, नेपाल, श्रीलंका आदि पड़ोसी मित्र देशों के अधिकारियों के आईआईपीए के दौरे भी आयोजित किए जाने चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संस्थान के पास अगले 25 वर्षों के लिए एक भविष्य पर केंद्रित दृष्टिकोण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे हासिल करने के लिए संस्थान को समान विभागों/ संगठनों/ व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण, प्रशासनिक विशेषज्ञता से संबंधित समान कार्यक्षेत्र एवं फोकस वाले संस्थानों के साथ मिलकर काम करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की आवश्यकता है। मंत्री ने कहा कि आईआईपीए में क्षमता है और इसे विशेषज्ञों का एक बड़ा पूल और व्यापक गतिविधियों के साथ प्रदर्शन जारी रखने की जरूरत है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईआईपीए की सदस्यता लेने वाले सेवारत एवं पूर्व सिविल सेवकों और प्रख्यात शिक्षाविदों की उल्लेखनीय संख्या पर संतोष व्यक्त किया। मंत्री ने आईआईपीए द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, जिसमें 2021-22 में 75 प्रशिक्षण कार्यक्रम और 2022 की अप्रैल से जून अवधि में 20 प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। आईआईपीए ने 2021-22 में 12,795 प्रतिभागियों और अप्रैल से जून 2022 तक अब तक 542 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। इसने 2021-22 में 75 और 2022-23 की पहली तिमाही में 5 ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए।
मंत्री को 27 सितंबर 2021 को हुई कार्यकारी परिषद की 319वीं बैठक के मिनट्स पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया गया।
आईआईपीए की कार्यकारी परिषद में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू बतौर अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह बतौर चेयरमैन शामिल हैं।
बैठक में आईआईपीए की कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने भाग लिया जिनमें छत्तीयगढ़ के पूर्व राज्यपाल श्री शेखर दत्त, एलबीएसएनएए के निदेशक श्री श्रीनिवास आर. कटिकितला, श्री जीपी प्रसेन, श्री जीआर कुरुप, श्री केके पांडे शामिल हैं। इसके अलावा आईआईपीए के डीजी एवं कार्यकारी परिषद के सदस्य सचिव श्री सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी और आईआईपीए के रजिस्ट्रार श्री अमिताभ रंजन भी बैठक में उपस्थित थे। कई क्षेत्रीय शाखाओं ने भी वर्चुअल तरीके से इस बैठक में भाग लिया।
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1839548
Comments are closed.