महिला सशक्तिकरण की मिसाल थीं डॉ. कमला बेनीवाल: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने डॉ. कमला बेनीवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16मई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्रिपुरा, गुजरात और मिजोरम की पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. कमला बेनीवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से उपराष्ट्रपति ने डॉ. कमला बेनीवाल को एक कुशल प्रशासक और महिला सशक्तिकरण की दृढ़ समर्थक के रूप में याद किया। उन्होंने कहा, “उनके स्वभाव में निहित दृढ़ता और सादगी के मेल ने लोगों के बीच सदैव प्रशंसा अर्जित की।”
उपराष्ट्रपति ने डॉ. कमला बेनीवाल के साथ विगत पांच दशकों से अधिक समय की मित्रता को याद करते हुए उनके निधन को एक व्यक्तिगत क्षति माना है और डॉ. कमला बेनीवाल के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Deeply condole the demise of Dr Kamla Beniwal ji, former Governor of Tripura, Gujarat and Mizoram and former Deputy Chief Minister of Rajasthan.
An astute administrator and veteran leader, she epitomised women empowerment. Her simplicity coupled with firmness earned her many…
— Vice-President of India (@VPIndia) May 15, 2024
Comments are closed.