देश में आज पहली बार लगी विदेशी वैक्सीन, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज हेड दीपक सपरा ने ली वैक्सीनेशन की पहली खुराक

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 14मई। भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन की समस्या के बीत रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी को मंजुरी मिल चुकी है। जिसके बाद अब ये भारत में भी उपलब्ध होगी।
रूस की स्पुतनिक वी कोविड वैक्सीन भारत में 948 रुपये मे उपलब्ध होगी। वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा। जिसके बाद एक डोज की कीमत 995 रुपये हो जाएगी।

देश में आज पहली बार विदेशी वैक्सीन लगी है। बता दें कि हैदराबाद में डोज डॉ रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को स्पुतनिक की पहली खुराक दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोविड महामारी के खिलाफ रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी अगले सप्ताह की शुरूआत में देशभर के बाजारों में उपलब्ध होगी।

बता दें कि स्पुतनिक वी रूस के गामालेया नेशनल सेंटर ने बनाया है।

Comments are closed.