डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्र का अमर सपूत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र निर्माता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के बलिदान और आदर्शों को आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा बताया।

देश के सम्मान के लिए जीवन अर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्र भक्ति और कर्तव्यपरायणता का संदेश है।

विकसित भारत के निर्माण में योगदान
प्रधानमंत्री ने डॉ. मुखर्जी को एक दूरदर्शी नेता बताया, जिनके सिद्धांत आज भी आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी के विचार भारतीय राजनीति में राष्ट्रवाद और विकास की मजबूत नींव हैं।

एक्स पर साझा किया भावपूर्ण संदेश
अपने श्रद्धांजलि संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा, “राष्ट्र के अमर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके आदर्श और सिद्धांत विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बहुमूल्य हैं।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.