डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर डॉ विजय जौली ने कोविड टीकाकरण केंद्र का किया दौरा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विजय जौली ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कोविड टीकाकरण केंद्र का विशेष दौरा किया। इस अवसर पर डॉ. जौली संग हिमालय परिवार महामंत्री भूपेंद्र कंसल व ईस्ट पटेल नगर वार्ड-95 भाजपा निगम पार्षद रमेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हेमकुंट बिल्डिंग, राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली स्थित ‘‘नई दिल्ली स्वास्थ्य केंद्र’’ में ‘‘ड्राइव इन – कोविड टीकाकरण केंद्र’’ जा कर भाजपा नेता डॉ जौली ने, आयोजकों व टीका लगवाने वालों का उत्साह वर्धन किया।

कार में कोविशील्ड टीकाकरण के 50 हजार टीके, नई दिल्ली स्वास्थ्य केंद्र के रजिन्द्र प्लेस, पंजाबी बाग क्लब व राजौरी गार्डेन वेस्ट गेट मॉल पर प्रतिदिन 20 जून से 31 अगस्त 2021 तक लगेंगे। प्रतिदिन प्रत्येक केंद्र पर 500 कोविशील्ड टीके 18 वर्ष उपर की आयु के सभी वर्गों को लगाने का प्रावधान है। इसका नेतृत्व केंद्र के संयोजक कमल खोसला व उनके युवा सुपुत्र रोहित खोसला की देख-रेख में संपन्न हो रहा है।

Comments are closed.