उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में डीआरडीओ बना रहा कोविड केयर हॉस्पिटल

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 9मई। देश के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में दो कोविड केयर अस्पताल बनाने का फैसला किया है। बता दें कि हल्द्वानी में बनने वाले अस्पताल में 500 बिस्तर होंगे, जिसमें 375 ऑक्सीजन बिस्तर और 125 वेंटिलेटर होंगे और ऋषिकेश वाले अस्पताल में 400 बिस्तर और 100 वेंटिलेटर वाले बिस्तर होंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि 180 जिलों में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए मामले सामने नहीं आए हैं।

Comments are closed.