समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 24 मई: शनिवार को आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें ‘टीम इंडिया’ की भावना से मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
सभी राज्यों की साझेदारी से ही होगा विकसित भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा। यह 140 करोड़ नागरिकों की सामूहिक आकांक्षा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है, और हमें ऐसे भविष्य के लिए तैयार शहर बनाने चाहिए जो विकास, नवाचार और स्थिरता के इंजन बन सकें।
हर राज्य बनाए एक ‘वैश्विक पर्यटन गंतव्य’
प्रधानमंत्री ने राज्यों से आग्रह किया कि वे कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करें।
“एक राज्य – एक वैश्विक गंतव्य” मॉडल को अपनाकर, उस स्थल में सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचे विकसित किए जाएं ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन का केंद्र बन सके। इससे आसपास के क्षेत्रों का भी विकास होगा।
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी की भागीदारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में शामिल हुए और राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा:
“प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ‘विकसित राज्य-विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए यह बैठक राज्यों की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करेगी।”
सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि नीति आयोग जैसे मंच राज्य सरकारों को नीति निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देता है।
Comments are closed.