समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर। दिल्ली जल बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी के दर्जनभर से ज्यादा इलाकों में पीने के पानी की आपूर्ति के संबंध में अहम जानकारी दी है। जिसके मुताबिक कुछ कारणों से शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कल यानि 23 दिसंबर को बाधित होगी। बोर्ड ने कल मंगलवार को ट्वीट कर इस संबंध में एक प्रेस नोट भी जारी किया। इसमें कहा गया भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के चलते पानी की आपूर्ति 23.12.2021 को कई इलाकों में बाधित होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इसी के साथ संबंधित इलाकों के निवासियों को सलाह देते हुए कहा कि वो कल की जरुरत के लिए पानी पहले ही स्टोर कर लें।
इन इलाकों में नही आएगा पानी
माउंट कैलाश, (ब्लॉक-11 कालकाजी) , हिल व्यू अपार्टमेंट, साउथ पार्क अपार्टमेंट, पटपड़गंज सोसायटी एरिया, ईस्ट और वेस्ट विनोद नगर , गाजीपुर गांव, जनता फ्लैट मयूर विहार फेज-3, गीता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर और रमेश पार्क सहित अन्य इलाके शामिल हैं।
Comments are closed.