दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण नागरिकों को जलभराव से हो रही है परेशानी- पूर्व महापौर सुश्री प्रीति अग्रवाल
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जुलाई। उत्तरी दिल्ली की पूर्व महापौर सुश्री प्रीति अग्रवाल ने आज बताया दिल्ली सरकार के विभागों की लापरवाही के कारण उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिती उत्पन्न हो गई है जिस के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहै है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबुह हो रही लगातार बारिश ने दिल्ली सरकार के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने बताया कि रोहिणी के राजा विहार सहित कई अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सुश्री प्रीति अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में गंदगी फैलाने के लिए लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और डीएसआईडीसी का पचास हज़ार का एनजीटी का चालान किया था, जिसके बाद भी इन विभागों ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पूर्व ही राजा विहार क्षेत्र में नई सीवर लाईन डाली है जिसके बाद भी इस क्षेत्र में जल भराव की स्थिती उत्पन्न हो गई और वहाँ लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के छोटे नालों की निकासी दिल्ली सरकार के विभागों के बड़े नालों में है, बड़े नालों की सफ़ाई नहीं होने के कारण क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि निगम ने मॉनसून से पूर्व अपने सभी छोटे नालों से गाद निकालने का कार्य पूरा कर लिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार दावा करती रही कि जलभराव से निपटने के लिए उसके सभी विभागों जैसे की लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और डीएसआईडीसी ने तैयारियां पूरी कर ली है मगर कई क्षेत्रों में इन विभागों द्वारा नालों की सफ़ाई न किए जाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सुश्री प्रीति अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से निवेदन किया कि वे अपने विभागों को ज़रूरी क़दम उठाने के निर्देश दे ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके और नागरिकों को और परेशान न होना पड़े।
Comments are closed.