विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के खींचे बाल, यहां देखें वीडियो

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानी मंगलवार 26 जुलाई को पूछताछ हुई. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम नेता धरने पर बैठे और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन उन्हें प्रदर्शन के दौरान भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान जब वह काबू में नहीं आ रहे थे तो पुलिसकर्मी उनके बाल पकड़कर खींचते हुए दिखाई दिए.

पुलिस ने जब श्रीनिवास बीवी को हिरासत में लेने की कोशिश की तो वह काबू में नहीं आ रहे थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मी उनसे जोर-जबरदस्ती करते हुए दिए. पुलिसकर्मियों ने उनके बाल खींचे और पकड़कर जबरन गाड़ी में बिठा लिया. देखें श्रीनिवास को हिरासत में लेने का वीडियो.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि वह यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के बाल खींचने वाले कर्मी की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान होने के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed.