“पहले एक इटालियन महिला नरेंद्र मोदी जी का अपमान करती थी और आज एक इटालिया है जो मोदी जी के माँ का अपमान करता है- अनुराग सिंह ठाकुर
समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 16अक्टूबर। गुजरात गौरव यात्रा के चौथे दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुजरात के सुरेंद्रनगर व वढवाण में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि, “पहले एक इटालियन महिला नरेंद्र मोदी जी का अपमान करती थी और आज एक इटालिया है जो मोदी जी के माँ का अपमान करता है। गुजरात ने पहले भी स्वीकार नही किया आगे भी नही करेगा। मुँहतोड़ जवाब देगा गुजरात।”
गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी 12 अक्टूबर से 20 तक ”गुजरात गौरव यात्रा” का आयोजन कर रही है जिसके 5 रूट हैं। बीते 12 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2 रूटों का वहीं 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 रूटों को हरी झड़ी दिखा कर रवाना किया था। पार्टी इससे पहले भी 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व 2017 में विधानसभा चुनाव से पूर्व ये यात्रा निकाल चुकी है। इस बार की यात्रा गुजरात के 182 विधानसभाओं में से 144 विधानसभाओं को कवर करेगी जिस दौरान 145 से अधिक जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। इस यात्रा के दौरान भाजपा का पूरे गुजरात में 5734 किलोमीटर तय करने का लक्ष्य है।
मालवण के जनसभा में अनुराग ठाकुर ने गुजरात की धरती को नमन करते हुए कहा कि, “स्वतंत्रता आंदोलन के समय महात्मा गाँधी, सरदार पटेल जैसे नेता देने का काम गुजरात की धरती ने किया था। आज 21वी शताब्दी में महामारी के समय देश को बचाने और आगे बढ़ाने का काम किया तो गुजरात के सपूत हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी ने किया”। आगे श्री ठाकुर ने कहा कि, “गुजरात में 2001 से पहले कई बार दंगे होते थे, कर्फ्यू लगते थे, अपराध की कई घटनाएं होती थी लेकिन जब 2001 में मोदी जी आये दंगे, कर्फ्यू सदा के लिए समाप्त हो गए और गुजरात में केवल विकास की गंगा बहनी शुरू हो गयी”।
गुजरात को पूरे भारत का विकास मॉडल बताते हुए श्री ठाकुर ने आवे कहा कि, “गुजरात में भाजपा की प्रचंड लहर है और इस बार हम जनता के आशीर्वाद से जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं”। आगे उन्होंने आवाह्न किया कि, “गुजरात में 2022 के चुनाव में डबल इंजन की सरकार के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर यह तय करना है की 2014 में भी मोदी जी आये थे, 2019 में भी मोदी जी आये थे और 2024 में भी नरेंद्र मोदी जी 400 से ज्यादा सीट जीतकर आएंगे”।
श्री ठाकुर ने मोदी सरकार के हिन्दू प्रतीकों को सम्मान दिलाने के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की, सोमनाथ मंदिर, केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ, श्री राम मंदिर अयोध्या सभी सांस्कृतिक धरोहर बचाने का काम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने किया है”।
Comments are closed.