आसाम के सोनितपुर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2

समग्र समाचार सेवा
गुवाहाटी, 28अप्रैल। आज सुबह असम के गुवाहाटी सहित सभी पूर्वोत्तर इलाके में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। जानकारी के मुताबिक 7 बजकर 55 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है।
फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप के झटके बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए।
आज सुबह आए इस भूकंप का प्रभाव असम समेत उत्तर बंगाल में महसूस किया गया है।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, असम में आधे घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप था। इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और इसके बाद 8 बजकर 1 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।

 

 

Comments are closed.