ब्यूनस आयर्स में गूंजा ‘मोदी-मोदी’, 57 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक दौरा

समग्र समाचार सेवा
ब्यूनस आयर्स, 5 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। एजेइजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘मोदी-मोदी’, ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने माहौल में उत्साह घोल दिया। पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के मनमोहक प्रदर्शन ने न सिर्फ भारतीय समुदाय को गौरवान्वित किया बल्कि अर्जेंटीना में भारत की सांस्कृतिक छवि को और मजबूत कर दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1941324529613275410

समुदाय से सीधे संवाद का मौका
हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कई लोगों ने उनसे बातचीत की, फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ लिए। इस आत्मीय मिलन ने प्रवासी भारतीयों के दिलों में अपनी जड़ों से जुड़ाव की भावना को और प्रगाढ़ किया।

इतिहास रचने वाला दौरा
यह यात्रा इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना का दौरा किया है। प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भरने की दिशा में देखा जा रहा है।

राष्ट्रपति जेवियर माइली से बातचीत को लेकर उत्सुक
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्यूनस आयर्स पहुंचने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘‘द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं, जिसमें अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।’’

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.