समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मार्च। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं मिली थी. इसके बाद शाम करीब सात बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईडी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 10 समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो ईडी के बुलावे पर नहीं गए थे. इसके बाद से ही उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी.
Comments are closed.