समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 अक्टूबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के जालंधर स्थित घर पर छापेमारी की है। इस छापेमारी की खबर ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। ईडी की इस कार्रवाई का मकसद कथित तौर पर धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के एक मामले की जांच करना है, जिसके तहत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि ईडी की जांच एक महत्वपूर्ण आर्थिक अपराध से जुड़ी हो सकती है।
Comments are closed.