समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16सितंबर। दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर जांच एजेंसी ईडी ने आज एक बार फिर छापेमारी अभियान चलाया है. इस मामले को लेकर ईडी देश के कई राज्यों की चालीस लोकेशन पर रेड कर रही है. जिसमें दिल्ली एनसीआर से लेकर पंजाब, तेलंगाना और नेल्लोर शामिल है. हैदराबाद में 20 जगहों पर रेड मारी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में नेल्लोर तथा कुछ अन्य शहरों, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शराब कारोबारियों, वितरकों और आपूर्ति शृंखला के नेटवर्क पर छापे मारे जा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी इस मामले में दूसरी बार छापेमारी कर रही है. इससे पहले उसने छह सितंबर को देशभर के करीब 45 ठिकानों पर छापे मारे थे. ईडी का आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों को आरोपियों के तौर पर नामजद किया गया है.
सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया (50), भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण के दिल्ली स्थित आवास तथा सात राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे.
Comments are closed.