समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जनवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय की टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है लेकिन वो मिले नहीं। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 29-31 जनवरी तक का टाइम दिया था।
ईडी की टीम ने कहा कि हेमंत सोरेन कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। सोमवार को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी भी की। इस दौरान जांच टीम ने कुछ कागजात और उनकी 2 बीएमडब्ल्यू कारों को जब्त कर लिया। इसके साथ ही 36 लाख कैश भी बरामद किए गए। जान लें कि 2019 में दिए गए सीएम हेमंत सोरेन के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 25 लाख 13 हजार 250 रुपये कैश था। उनकी पत्नी के पास 2 लाख 55 हजार 240 रुपये कैश था। इसका मतलब सोरेन के पास 27 लाख रुपये से ज्यादा कैश था।
Comments are closed.