‘चॉल’ भूमि घोटाला मामले में ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को भेजा नोटिस, 28 जून को किया तलब

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 27जून। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के घटक दल शिवसेना के बागी विधयाकों और पार्टी लीडरशिप के बीच के तेज सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने आज सोमवार को शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत को नोटिस भेजा है. ईडी ने संजय राउत को कल तलब किया है.

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा ‘चॉल’ भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 28 जून को तलब किया है.

बता दें शिव सेना में सबसे मुखर नेताओं में से एक संजय राउत लगातार ईडी के छापों पर सवाल उठाते रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसी का दुरूपयोग करने का आरोप लगते रहे हैं. राउत की पत्नी से भी ईडी धन्शोधन से जुड़े मामले में पूछताछ कर चुकी है.

ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है.

 

अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं

Comments are closed.