‘नेशनल हेराल्ड’मामलें में आज सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के मामले में आज गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. इस मौके पर सोनिया के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए उनकी पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार रात राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की और आज के लिए रणनीति पर चर्चा की. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए.
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘खड़गे के निवास पर बैठक हुई. उसमें किस तरह विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है, ईडी निशाना बना रही है उसके खिलाफ सभी ने रोष प्रकट किया और गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पूरी कांग्रेस एकजुट होकर खड़ी रहेगी.’ सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पेशी के मद्देनजर ही आज वरिष्ठ नेता और सांसद पार्टी मुख्यालय में जमा होंगे. उनका कहना है कि भारतीय युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘मोदी-शाह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह) की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी अपनी नेता सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी.
Comments are closed.