एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने संसद में मीडिया पर प्रतिबंध हटाने के लिए की मांग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 जुलाई। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद की कार्यवाही को कवर करने के लिए मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया।

गिल्ड ने बिरला को लिखे पत्र में कहा कि स्थायी मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित मीडियाकर्मियों की संख्या को सीमित करने का कदम तब उठाया गया, जब कोरोना प्रोटोकाल लागू थे।

पत्र में कहा, देश ने इस संकट से लड़ाई लड़ी है और आगे बढ़ गया है। हम आशा करते हैं कि (संसद की कार्यवाही को कवर करने के लिए मीडिया पर लगे) प्रतिबंध भी समाप्त किए जाएंगे।

गिल्ड ने धनखड़ से आग्रह किया कि सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सदन में पूर्ण प्रवेश बहाल किया जाए और उन्हें प्रवेश के लिए अतिरिक्त पास लेने की आवश्यकता न हो। गिल्ड ने प्रेस सलाहकार समिति का पुनर्गठन नहीं होने पर भी ¨चता जताई, जिसकी स्थापना 1929 में हुई थी।

EGI Letter Rajya Sabha

Comments are closed.