ईडी की बड़ी कार्रवाई: विजय देवरकोंडा समेत 29 फिल्मी सितारे सट्टेबाजी केस में घेरे में

समग्र समाचार सेवा
हैदराबाद, 10 जुलाई: तेलंगाना की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में हैं। ईडी ने राज्य के 29 फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार में शामिल होने का आरोप लगाया है।

कौन-कौन हैं रडार पर

इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रणीता सुभाष, अनन्या नागल्ला, एंकर श्रीमुखी, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने करोड़ों रुपये लेकर इन ऐप्स का प्रमोशन किया, जिससे हजारों लोगों को नुकसान झेलना पड़ा

कैसे खुला मामला

मामले की शुरुआत मियापुर के एक बिजनेसमैन फणिंद्र शर्मा की शिकायत से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सितारे और सोशल मीडिया स्टार्स मिडल क्लास परिवारों को गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप्स की तरफ खींच रहे हैं। इस पर साइबराबाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को 25 से ज्यादा सेलिब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

ईडी की बड़ी कार्रवाई

एफआईआर के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ECIR दर्ज कर केस अपने हाथ में लिया। जांच में सामने आया कि ये ऐप्स करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन कर रहे थे और लोगों को ‘जल्दी पैसे’ कमाने का झांसा दे रहे थे। हैरानी की बात ये भी है कि इस घोटाले में विदेशी निवेश के तार भी जुड़े हैं।

प्रोबो ऐप पर ED की नजर

ईडी ने ‘प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ के गुरुग्राम और हरियाणा के चार ठिकानों पर छापेमारी की। तलाशी में सामने आया कि कंपनी ने मॉरीशस और केमैन द्वीप से करोड़ों रुपये जुटाए थे। छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डेटा, 284.5 करोड़ रुपये की एफडी और शेयर, और तीन बैंक लॉकर जब्त किए गए हैं।

 

Comments are closed.