शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक लांच करेंगे अटल ऑनलाइन एफडीपी 2021-22 और 15 अटल ऑनलाइन एफडीपी कैलेंडर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15मई। एआईसीटीई ने देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई गुणवत्तापूर्ण पहल की है, जिसमें देश भर के कॉलेजों के विभिन्न संकायों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को तकनीकी रूप से विकास करने पर खासा जोर दिया जाना भी शामिल है। एआईसीटीई ट्रेनिंग और लर्निंग (अटल) एकेडेमी तरह-तरह के फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का संचालन करने के लिए कई तरह की गुणवत्तापूर्ण पहल कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत डेटा साइंस, साइबर सिक्युरिटी, क्वॉटंम, कंप्यूटिंग, 3 डी प्रिटिंग और डिजाइनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआर/वीआर, रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के नए और प्रमुख क्षेत्रों में शिक्षकों को नवीनतम ज्ञान देने और उनका तकनीकी ज्ञान बढ़ाने पर मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा। इस प्रोग्राम में बेहतरीन ई-कॉन्टेंट के मिक्सचर, इंडस्ट्री एक्सपटर्स के लेक्चर्स और लैब में किए गए विभिन्न प्रयोगों का शानदार ढंग से इस्तेमाल कर 5 दिन तक भागीदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अटल एकेडेमी ने दो वर्ष की सीमित अवधि में पहले ही 2019-20 और 2020-21 में क्रमश : 185(ऑफलाइन) और 948 (ऑनलाइन) एफडीपी कार्यक्रमों का संचालन किया है। इन कार्यक्रमों सेदेश भर में1,00,000 से ज्यादा तकनीकी शिक्षा देने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है ।

कोरोना महामारी के फैलते प्रकोप के कारण इस साल अलग-अलग उभरते हुए क्षेत्रों में 971 फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) ऑनलाइन चलाए जा रहे हैं। माननीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक 17 मई 2021 को एफडीएपी कैलेंडर ऑनलाइन जारी करेंगे। इस वर्चुअल लॉन्चिंग में एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे, एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एम.पी. पूनिया, एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार और अटल अकेडेमीज के निदेशक डॉ. आर. के. सोनी भी मौजूद रहेंगे। इस लॉन्चिंग इवेंट के उद्घाटन सत्र में एफडीपी प्रोग्राम के 15 सेट में से पहले सेट जारी किया जाएगा। संलग्नक 1 में दी गई सूची के अनुसार ये सात एफडीपी विभिन्न संस्थानों की ओर से चलाए जा रहे हैं।

उद्घाटन समारोह की स्ट्रीमिंग 17 मई 2021 को 3 बजे दोपहर सेएआईसीटीई के यू ट्यूब चैनल पर की जायेगी । https:/youtube.com/MediaAICTE के लिंक पर जाकर इस उद्घाटन समारोह को देखा जा सकेगा।

Comments are closed.