अहमदाबाद में घूस लेने के आरोप में महिला थाने की आठ कांस्टेबल और इंस्पेक्टर, एसीबी के हाथो रंगे हाथ हुई गिरफ्तार,पढ़ें पूरी कहानी …
समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 18 जुलाई। अहमदाबाद में एक घटना हुई .. बीस लाख रुपये घूस लेने के आरोप में महिला थाने की आठ कांस्टेबल और इंस्पेक्टर एसीबी के हाथो रंगे हाथ गिरफ्तार हुई ..
उससे भी खतरनाक कहानी है जिस केस में इन्होने पैसे लिए ...
अहमदाबाद के एक बड़े बिजनसमैन का सैटेलाइट जैसे पॉश एरिया में बड़ा ऑफिस था ..और बोपल एरिया में काफी बड़ा बंगला था .. उनके ऑफिस में एक लडकी पिछले चार पांच सालो से काम करती थी .. वो लडकी कामकाज, व्यहार आदि में काफी शालीन थी .. उसके कामकाज, शालीनता और खूबसूरती से वो बिजनसमैंन काफी प्रभावित थे ..फिर उन्होंने एक दिन उस लड़की के पिताजी को बुलाया और कहा मेरा एक ही बेटा है मै आपकी बेटी को अपनी पुत्रवधू बनाना चाहता हूँ .. लड़की के पिताजी भी बहुत खुश हुए .. और दोनों की धूमधाम से शादी हो गयी… लड़की के सुसरजी ने अपनी पुत्रवधू को भी अपने चार कम्पनीज में डाइरेक्टर बना दिया ..
एक दिन अचानक उन्हें शक हुआ की कंपनी का पैसा किसी खाते में ट्रांसफर हुआ है .. उन्होंने पता किया तो पता चला कोई जावेद अहमद के व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए है .. उन्होंने बैक में पूछताछ की तो पता चला की उनकी पुत्रवधू ने ही अब तक कम्पनी और निजी खाते से जावेद नामक व्यक्ति के खाते में कुल तीस लाख ट्रांसफर किये है …
असल में उस लड़की जो बेहद गरीब घर की थी ..उसका प्रेम एक मुस्लिम जावेद के साथ था .. जब उनसे जावेद को बताया की वो जिस कम्पनी में नौकरी करती हैं उसका चेयरमैन उसे अपनी पुत्रवधू बनाना चाहता है तो जावेद ने एक खतरनाक साजिश रची .. और लव जिहाद में अंधी लड़की ने उस साजिश पर बकायदा अमल भी किया ,… जावेद ने कहा की तुम उस अरबपति घर में शादी कर लो .. फिर एक दिन हम दोनों मिलकर तुम्हारे पति और ससुर को ठिकाने लगा देंगे .. फिर हम दोनों शादी कर लेंगे …
लडकी के ससुर को जब पैसे ट्रांसफर की पता चली तब उन्होंने एक प्राइवेट जासूस को अपनी पुत्रवधु की जासूसी में लगाया .. फिर सच्चाई पता चलते ही उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी … जब उस लडकी को पता चला की मेरे पति और ससुर को सब पता चल गया है तो उसने जावेद से बात किया .. जावेद ने कहा की तुम अपने सुसर के उपर रेप का आरोप लगा दो .. उस लड़की ने महिला थाने में जाकर अपने सुसर के उपर रेप की झूठी केस दर्ज करवा दी …लड़की के ससुर जी ने एक आइपीएस मित्र को सारी बात बताकर मदद मांगी .. उधर जावेद अपनी हिन्दू प्रेमिका को मोहरा बनाकर साजिश रचता रहा ..फिर जावेद ने अपनी प्रेमिका से कहा की केस वापस लेने के लिए अपने सुसर से एक करोड़ की डील करो .. फिर हम उस पैसे से अच्छी जिन्दगी गुजारेंगे … इस डील में एक महिला वकील .. महिला थाने की पुलिस इंस्पेक्टर और आठ कांस्टेबल भी हिस्सेदार बनी .. एसीबी ने ट्रेप बनाया .. और सभी रंगे हाथ पकड़े गये …आज वो लड़की और उसका प्रेमी दोनों जेल में है .. इस केस में अदालत भी तलाक दे देगी .. क्योकि ये क्रूरता का सीधा सीधा मामला है .. यानी जो लड़की गटर से आकर महल में आई थी .. अपने कुकर्मो से वापस गटर में पहुंच गयी.
Comments are closed.