एकनाथ शिंदे ने दिए ‘जल्दी’ मुंबई लौटने के संकेत, दिल्ली पहुंचे फडणवीस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। महाराष्ट्र के मुंबई से शुरू हुआ सियासी संकट गुजरात के सूरत, असम के गुवाहाटी होता हुआ अब नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हालांकि, यहां बागी विधायकों को राहत ही मिली है। इधर, सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी शिवसेना में जारी खींचतान के बीच गतिविधियां तेज करती नजर आ रही है।
मंगलवार को एकनाथ शिंदे गुवाहाटी पहुंचने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने जल्दी मुंबई लौटने के संकेत दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम शिवसेना के साथ हैं, हम इस शिवसेना को आगे ले जा रहे हैं। इसमें कोई शंका नहीं है। हमारा स्टैंड साफ है, हम मुंबई जल्दी जाएंगे।’ साथ ही खबर है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच गए हैं।

संजय राउत ने लगाए शिवसैनिक पर हमले के आरोप
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों पर शिवसैनिक पर हमले के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ’10 लोगों ने शिवसैनिक पर हमला किया। उसकी हालत ठीक है। ऐसा शिवसैनिकों की वजह से हमारी पार्टी खड़ी हुई है। शिवसेना के टिकट पर चुने गए व्यक्ति और जो गुवाहाटी में बैठें हैं, उन्होंने अपने समर्थकों से हमारे शिवसैनिक पर हमला कराया है।’

एकनाथ शिंदे ने फिर दोहराया हिंदुत्व का मुद्दा
बागी विधायक एकनाथ शिंदे गुवाहाटी स्थित होटल से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की। शिंदे ने कहा कि वे हिंदुत्व के मुद्दे को आगे ले जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बागी विधायक ने साफ कर दिया है कि हिंदुत्व के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे।

उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार के सामने मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खबर है कि सरकार के खिलाफ प्रहार पार्टी के दो विधायक अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। असम के गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे कैंप के साथ मौजूद ये विधायक 30 जून के प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।

Comments are closed.