समग्र समाचार सेवा
असम, 12 जून।असम के गोलपारा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का शव मिला है. मृतक की पहचान भाजपा गोलपारा समिति के सचिव जोनाली नाथ के रूप में हुई. इस बात की जानकारी गोलपारा पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी.
गोलपारा पुलिस के अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने मीडिया कंपनी एएनआई से फोन पर बात कर बताया कि, रविवार (11 जून) रात गोलपारा के कृष्णाई इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक शव बरामद किया गया था. इसके बाद हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भेज दिया था. रेड्डी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हमें शव की असली पहचान पता चली और पाया कि यह तो भाजपा गोलपारा समिति के सचिव जोनाली नाथ हैं. उन्होनें कहा कि हम मामले में आगे जांच कर रहे हैं.
वहीं भाजपा गोलपारा जिला अध्यक्ष भृगुरंजन राभा ने घटना को लेकर कहा कि जोनाली नाथ भाजपा गोलपारा जिला समिति की सचिव थीं और रविवार रात उनका शव राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बरामद किया गया. इनके अलावा बीजेपी सीनियर लीडरान ने मामले को लेकर कहा कि ये एक हत्याकांड है. जोनाली को प्लान करके मारा गया है. अगर बीजेपी की सरकार होने के बावजूद पार्टी के कर्मी महफूज नहीं है तो ये काफी डरने वाली बात है. उन्होनें कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस मामल में संज्ञान लेना चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
Comments are closed.