बड़े भाई स्वर्गीय कामता पाठक ने किसानों को सुगर मिल से जोड़ उन्हे मजबूत किया- ए पी पाठक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25सितंबर। बड़े भाई स्वर्गीय कामता पाठक (लीगल एडवाइजर, हरिनगर सुगर मिल्स)और भाभी सावित्री पाठक के स्मृति में उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक और अध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले दिल्ली में गरिबों के बीच भोजन वितरित किया गया।
चुंकि समय पितृपक्ष का है और ट्रस्ट की स्थापना गरीबों की सेवा के लिए हुई है। स्वर्गीय कामता पाठक ने हरीनगर सुगर मिल्स के स्थायित्व और मजबूती के लिए काफी काम किया और किसानों को मिल्स से जोड़े रखा।
अपने वक्तव्य में एपी और मंजुबाला पाठक ने ट्रस्ट द्वारा संचालित” कम्यूनिटी किचन “जिसमे कार्यकर्ता खुद भोजन तैयार कर गरीबों में वितरित करते है को महान कार्य बताया और इसको आज दिल्ली में स्वर्गीय कामता पाठक और सावित्री देवी के स्मृति में गरीबों के बीच बंटवाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दिया।
कामता पाठक को याद करते हुए पाठक जी भावुक हो गए।उन्होंने कहा कि आज चंपारण की अर्थव्यवस्था और किसानों की जो हालत सुधरी है वो बड़े भाई कामता पाठक की हरीनगर सुगर मिल के लिए किया गया अथक परिश्रम का प्रतिफल है। एपी और मंजुबाला पाठक ने पुनः अनवरत गरिबों की सेवा करने का संकल्प दोहराया।
आपको बताते चले की ट्रस्ट ने गरिबों पिछड़ों महिलाओं, बुर्जुगों के हित के लिए चंपारण सहित देश स्तर पर कार्य किया।लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन , विकलांग सर्टिफिकेट, महिलाओं के स्वावलंबन के लिए प्रशिक्षण, लाखों कंबल और वस्त्र वितरण,माहवारी पैड, विटामिन k के इंजेक्शन, गरिबों के लिए मुफ्त शिक्षा ,दबंगों से कमजोरों की रक्षा, अनाज और दवाई वितरण, गरीब लड़कियों की शादी और कोरोना महामारी में देश स्तर पर आवश्यक वस्तुओं की निःशुल्क वितरण और सेनेटाइजेशन आदि किया।
इसी कड़ी को आज पितृपक्ष में स्वर्गीय बाबूमन पाठक के पदचिन्हों पर चलते हुए पुत्र एपी पाठक और ट्रस्ट कार्यकर्ता ने लोगों की सेवा कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।

Comments are closed.